मरणोपंरात नेत्रदान को आगे आया तसवारिया बांसा का सोमानी परिवार

0
83


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा पंचायत समिति के तसवारिया बांसा के सोमानी परिवार के समाजसेवी शिवजीराम सोमानी निवासी तसवारिया बांसा वर्तमान निवास केकडी का स्वर्गवास हो गया। पत्नि भंवरी देवी पुत्र आनन्दीराम, हरिराम, रामगोपाल, अभिषेक दिव्याश एंव समस्त सोमानी परिवार ने अंतिम शव यात्रा से पूर्व इस दुख व विपरित परिस्थियो के दरनिकार कर सोमानी परिवार ने शिवजीराम सोमानी का नेत्रदान करवाया जो साहस का काम किया जो समाज के लिये व तसवारिया बांसा गांव के लिये एक नया संदेश व प्रेरणा देगा। परिजनो की इच्छा के बाद अजमेर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की आँई बैंक सोसायटी से व बढते कदम संस्थान एंव भारत विकास परिषद के सदस्यो से सम्पर्क किया गया। सूचना मिलने पर आँई बैंक सोसायटी के प्रभारी डाँ.भरत कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ अजमेर से केकडी पहुंचे। आवश्यक जाँच पडताल के बाद चिकित्सको की टीम ने सोमानी की आँखो का कार्निया प्राप्त कर लिया।