
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)
रविवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं बंदरगाह ,नौवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक के अल्प प्रवास पर निजी यात्रा के दौरान भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने उन्हें शाल ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया ।
जिलाध्यक्ष तेली ने मोदी सरकार के पर्यटक मंत्री से मुलाकात कर उन्हें सम्मेद शिखरजी की पवित्रता की रक्षा होनी चाहिए को लेकर जैन समाज के 20 तीर्थंकरों की निर्माण भूमि तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय को वापस लिया जाए इस फैसले से जैन समाज की धार्मिक महत्व की भावनाएं आहत हुई है सम्मेद शिखरजी की पवित्रता एवं मर्यादा कायम रखने के लिए उसे पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के फैसले को तुरंत वापस लिया जाए ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जैन समाज के प्रतिनिधि महावीर सिंह चौधरी ने झारखंड सरकार द्वारा जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा मोदी सरकार में केंद्रीय पर्यटक मंत्री निजी कार्यक्रम पर कांचीपुरम में रजनीश सुवालका के निवास पर रुके थे ।