विधायक कोष से हो रहे शहर में विकास कार्य-पालिका अध्यक्ष सोनी

0
62


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
नगर पालिका क्षेत्र में विधायक मद से शहर की सड़के बनाई जा रही है। इनका सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बेगू रोड की सड़क की दोनो साइड का कार्य चल रहा है । जिसका मौके पर पहुंच कर मौका मुआयाना किया। बेगू रोड पर नया नाला निर्माण की आ रही समस्या को भी पालिका अध्यक्ष ने पालिका के जईन को मौके पर बुलाकर नाले का अतिशीघ्र टेंडर लगाने का आदेश दिया। जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि विधायक कैलाश मेघवाल ने शहर के विकास कार्य के लिए डीएमटी फंड से पीडब्ल्यूडी को शहर के विकास के लिए भरपुर राशि दी जिससे शहर में कई जगहों पर सी सी सड़क वह डामरीकरण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत बेगू रोड श्मशान घाट से लेकर बेगू चौराहे तक सीसी सड़क बनाई जा रही है।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि भंवर लाल कहार,पूर्व पार्षद धरमू गगरानी,पालिका जईन कुलदीप,पीएचडी जईन सुमित कुमार मीणा,प्रेम चंद कहार,राजू साजन,राजेश कहार, ओम तेली,मुकेश तेली सहित क्षेत्र वासी मौके पर उपस्थित थे।