
श्रीनगर माहेश्वरी सभा के 15 क्षेत्रीय सभाओं में 4476 मतदाताओ ने भाग लिया
भीलवाड़ा 19 दिसंबर माहेश्वरी समाज में 3 वर्ष के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज सुबह से ही चुनाव की गहमागहमी के साथ उत्साह नजर आया भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा शहर के 15 क्षेत्रीय सभाओं के चुनाव एक साथ 15 स्थानों पर संपादित किए गए जिसमें 5 क्षेत्रिय सभा विजय सिंह पथिक नगर, संजय कॉलोनी, सांगानेर, तिलक नगर ,आजाद नगर में दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर के साथ चुनाव हुए एवं बाकी की 10 क्षेत्रीय सभाओं में अध्यक्ष व मंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए
मुख्य जिला चुनाव अधिकारी रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि कुल 4476 मतदाताओं ने इन चुनाव में एक साथ भाग लिया चुनाव पूर्व महेश छात्रावास में विभिन्न तहसीलों एवं जिले भर के लगभग 100 चुनाव अधिकारी, जिला व नगर पर्यवेक्षक को जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारु, जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ,नगर अध्यक्ष केदार जागेटिया ,नगर मंत्री अतुल राठी ने प्रशिक्षित किया जिन्हें चुनाव बाद नगरसभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
5-क्षेत्रीय सभाओं में रही कांटे की टक्कर
जिला चुनाव अधिकारी लक्ष्मी नारायण सोमानी एवं मधुसूदन बागला ने बताया कि विजय सिंह पथिक नगर में मुकेश कुमार काबरा शंभू प्रसाद काबरा से 2 वोट से जीते, संजय कॉलोनी में श्याम लाल डाड दिनेश काबरा से 75 वोट से जीते, तिलक नगर में राजेंद्र कुमार जागेटिया अशोक कुमार तुरकिया से 10 वोट से जीते एवं आजाद नगर में सत्यनारायण समदानी रामेश्वर ईनानी से 11 वोट से जीते सांगानेर में हुए चुनाव में महेश आगाल सत्यनारायण कोठारी से 9 वोट से जीते
10 क्षेत्रीय सभाओं में हुए निर्विरोध चुनाव
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 10 माहेश्वरी क्षेत्रीय सभाओं में निर्विरोध चुनाव हुए जिसमें आरके-आरसी नगर से नारायण लड्ढा अध्यक्ष कमलेश लाठी मंत्री, पुराना शहर से कैलाश बाहेती अध्यक्ष सत्यनारायण तोतला मंत्री, शास्त्री नगर से राजेंद्र समदानी अध्यक्ष
भेरूलाल सोमानी मंत्री, काशीपुरी से सुरेश चंद्र बिरला ओमप्रकाश काबरा ,भोपालगंज से अनिल झवर दिनेश जागेटिया ,चंद्रशेखर आजाद नगर से रामनिवास समदानी दिनेश कुमार हेड़ा, बसंत विहार से महेश जाजू परिक्षित नामधर, बापू नगर से संजय पेडीवाल गोपाल जागेटिया ,पुर से रतन लाल पलोड लादू लाल चैचानी
सुभाष नगर से ओमप्रकाश खटोड़ दिनेश कुमार बांगड़ निर्विरोध चुने गए जिन्हें समाज जन द्वारा शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की गई
15 ही क्षेत्रीय सभाओं के जीते अध्यक्ष मंत्रियों को महेश छात्रावास में श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया
चार क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष मंत्री को समाज ने दिया पुण; मौका
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आर के आर सी, पुराना शहर, भोपाल गंज ,पुर में माहेश्वरी समाज के निर्विरोध हुए चुनाव में अध्यक्ष- मंत्री को समाज ने दूसरी बार मौका दिया बाकि शेष क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए लेकिन पुराने अध्यक्षों को यहां दूसरी बार मौका नहीं मिला
सभी जीते अध्यक्ष मंत्रियों का नगर सभा ने किया अभिनंदन
15 ही क्षेत्रीय सभाओं के जीते अध्यक्ष मंत्रियों को महेश छात्रावास में श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा मुंह मीठा करवाकर दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया
15 क्षेत्रीय सभाओं में चुनाव कराने में राजेंद्र पोरवाल लक्ष्मी नारायण काबरा प्रमोद डाड, रमेश राठी का विशेष सहयोग रहा,