बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी एवं एवरेस्ट आश्रय स्थल का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

0
46

भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी) अजय शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला एवं सेशन न्याायाधीश के निर्देशानुसार आज राजपाल सिंह अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षीत स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी एवं एवरेस्ट आश्रय स्थल का भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, द्वारा अधिकारी गौरव सारस्वत से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी से किशोरो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । निरीक्षण में साफ सफाई,भोजन आहार की व्यवस्थता,चिकित्सा सुविधा,बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया एवं आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिए गये । कांउसलर से किशोरो के समीक्षा एवं सुधार के बारे में पुछा गया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान आज एवरेस्ट आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया । संचालक श्रीमती कल्पना जौहरी से आश्रय स्थल में बालको को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए ।