भीलवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

0
92


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
एनजीटी की सख्ती के बाद सोमवार को नगर परिषद और नगर विकास न्यास ने कोठारी नदी की सुध ली है। नदी के पेटा क्षेत्र में झोंपड़ पट्टियों को हटा दिया गया। कुछ केबिनें भी हटाई गई है। नदी के अन्दर लोगों ने खेती करनी शुरू कर दी और सांगानेर के निकट तो एक फार्म हाउस तक खड़ा कर दिया गया है।
दस साल से झुग्गी झोंपड़ी बनाकर रह रहे लोगों का आरोप है कि भरी सर्दी में उनके सिर से छत छिन ली गई है। उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। एनजीटी में दायर वाद पर नगर विकास न्यास और नगर परिषद ने आज कोठारी नदी क्षेत्र से अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर परिषद ने संगानेर पुलिया से जोधड़ास की और नगर विकास न्यास ने जोधड़ास से सांगानेर की ओर से अतिक्रमण हटाने की आज सुबह शुरूआत करते हुए नदी के पेटा क्षेत्र में केबिनें और झुग्गी झोंपडियों को हटाया।
इसी को लेकर सोमवार से यूआईटी ने कार्रवाई शुरू की है। कोठारी नदी की जमीन व कामधेनु मंदिर के पास हो रखे कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान सीओ ग्रामीण रामचंद्र चैधरी व सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा सहित पुलिस जाप्ता व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल के अलावा अतिक्रमण हटाओ दस्ते से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी थे। नगर परिषद से अधिशाषी अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती व अन्य अधिकारी थे।
कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने बताया कि मंगलवार को भी अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। पुर रोड पर पांसल चैराहे से आजाद नगर चैराहे तक कार्रवाई की जाएगी। यहां लोगों ने सड़क के किनारे कच्ची दुकानें और अन्य अतिक्रमण कर लिया है। जिससे यातायात में काफी परेशानी हो रही है। यहां अतिक्रमण हटाया जाएगा।