
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा तहसील के राशन डीलरों की बैठक धरती देवरा शाहपुरा में संपन्न हुई। तहसील अध्यक्ष भेरु लोहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में 27 दिसंबर 2022 को प्रदेश स्तरीय राशन डीलर सम्मेलन जयपुर में अपनी मांगों को लेकर जाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। बैठक में वरिष्ठ डीलर सरदार खान, लादू लाल पाराशर, लादू लाल तेली, मोहन लाल रेगर, भंवरलाल कुमावत, गोपाल मोची, नरेश खटीक, धनराज, देवी लाल जाट, राजू खटीक, कैलाश शर्मा, बन्ना लाल, छोटू लाल गुर्जर, भंवर लाल खारोल, शाहबाज पठान तहसील के डीलर मौजूद रहे। बैठक में सभी डीलरों को जयपुर पहुंचना सुनिश्चित किया गया।