
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
रायला क्षेत्र में कोरटेवा एग्रीसाइंस पायनियर बीज कंपनी की तरफ से रामपुरिया गांव में किसान संगोष्ठी में मक्का उपज निकला कर पैदावार किसानों को बताइए । रायला रामपुरिया गांव में कोरटेवा एग्रीसाइंस पायनियर बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पायनियर बीज कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी गौरव सिंह चौधरी एवं गोविंद सिंह राठौड़ ने किसानों को पायनियर मक्का P3302 मक्का की खूबियों के बारे में किसानों को बताया जिसमें वहां के प्रगतिशील किसान अखे राम जी कुमावत ने P 3302 की मक्का की बुवाई ड्रिप के द्वारा की गई एवं उसमें उनको अन्य मक्का के मुकाबले तीन से 4 क्विंटल पैदावार ज्यादा निकली एवं पायनियर मक्का कम पानी में भी पक कर तैयार हो गई है एवं जिसमें से सभी किसान संतुष्ट नजर आए एवं अगले साल पायनियर P3302 लगाने का वादा किया और इस अवसर पर रामपुरिया , ईरास , उदलपुरा बागा का खेड़ा , लक्ष्मीपुरा एवं आसपास के गांव के अन्य किसान उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्थानीय विक्रेता बंधु सांवर कुमावत एवं सोहन कुमावत भी उपस्थित रहें ।