विजय सागर तालाब के घाट पर स्मारक बनाने का विरोध , ग्राम पंचायत पर लगाया सरकारी पैसे के दुरूपयोग का आरोप , कलेक्टर से की दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कि माँग

0
441

बिजौलियां ( कपिल विजय) :- कस्बे के एक सामाजिक कार्यकत्र्ता दिपक गौड ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कस्बे के विजय सागर तालाब की पेटा कास्त जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा मनमानि करते हुए नियम विरूद्व स्मारक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। गौड़ ने पत्र मे बताया कि ग्राम पंचायत कस्बे के विजय सागर तालाब के किनारे स्थित ज़मीन जो घाट के लिए आरक्षित है एवं महानरेगा के तहत् निर्माणधीन है , उक्त जगह पर बिना सरकारी अनुमति के कस्बे के सभी स्वतंत्रता सैनानियो की मूर्तियां वोट बैंक की ख़ातिर एक ही जगह स्थापित करवाने जा रही है । जिसके लिए ग्राम पंचायत ने स्वतंत्रता सैनानियो को निजी तौर पर मूर्तिया अनावरण की अनुमति दी है । जबकि कस्बे के अन्य स्वतत्रंता सैनानी के स्मारक पंचायत की लाफरवाही से बदहाली के आंसू बहा रहे है। गौड ने पत्र मे पंचायत द्वारा तालाब के किनारे घाट के स्थान पर स्मारक निर्माण का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने एवं महानरेगा के तहत् निर्माणधीन गांव की सुदंरता के लिए आरक्षित घाट के लगभग 3 बीघा के भू-भाग को खुर्द बुर्द करने पर दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग की है । गौड़ का कहना है कि विगत दिनो मे ग्राम पंचायत द्वारा उक्त जगह पर घाट के स्थान पर अचानक स्वतंत्रता सैनानियो की मूर्तियां लगवाने की अनुमति दे दी है साथ ही उक्त जगह पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा नियम विरूद्व सरकार से बिना अनुमति लिए वोट बैंक की खातिर सरकारी रूपये का दुरूपयोग करते हुए तालाब की पेटा कास्त की जगह पर मूर्तियाँ अनावरण की अनुमति दे रही है , जो गलत है । गौड़ ने पत्र मे क्षेत्रीय स्वतंत्रता सैनानियो के स्मारक के लिए अन्य स्थान उपलब्ध कराने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नियम विरूद्व किये गये सरकारी पैसे के दुरूपयोग की जांच करने एवं घाट के स्थान पर बनाए जा रहे स्मारक पर रोक लगाने की मांग की है।

इनका कहना है

पंचायत द्वारा विजय सागर तालाब स्थित घाट पर स्मारक स्थल को लेकर किसी भी व्यक्ति या संगठन को अनुमति नहीं दी गई है , यदि कोई इसके बाद भी अपनी स्वेच्छा से मूर्ति अनावरण करता है तो उसे अवैध माना जायेगा ।

विनोद तोषनीवाल ग्राम विकास अधिकारी बिजोलिया