
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ की बैठक गंगरार अध्यक्ष देवकिशन आजोलिया की अध्यक्षता में ढिकारडी माता गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि शंकरलाल कुड़ी ने सामूहिक विवाह पर चर्चा करते हुए चित्तौड़गढ़ में सामूहिक विवाह करने की अपील की, इस पर सभी ने सहमति देते हुए बहुत जल्द बैँठक रखकर विवाह मुहूर्त निकालने का निर्णय लिया। विशिष्ट अतिथि देवबक्ष ढाबरढीमा, डालचन्द डूकिया गिरधारी लाल दगोलिया, मथरा लाल, भवानी राम, नारायण लाल शंभूलाल रियाड, गोपीलाल घोसी भेरूलाल जेवलिया, भीमराज आजोलिया थे। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बैँठक का संचालन करते हुए नशा, मृत्यु भोज आदि कुरितियों से मुक्त होकर बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की। जाजम पर समझाइस कर एक आपसी मामला हल हुआ। तथा समाज मेँ सोना एवं कपड़े के अनावश्यक लेन -देन पर नियंत्रण करने का संकल्प लिया। बैठक में लादू लाल, रघुनाथ, मदन लाल, लेहरू लाल आदि ने विचार व्यक्त किये। जिला परिषद सदस्य देवकिशन आजोलिया एवं भीमराज आजोलिया ने अपनी दोनोँ लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह में करने की घोषणा करते हुए समाज से इस कार्यक्रम को मजबूत करने की अपील की। जिसका जाजम ने सराहना करते हुए तन मन धन से सहयोग करने का विश्वास दिलाया।