
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : सम्मेदशिखर तीर्थ बचाओं आंदोलन के समर्थन में सकल जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सुबह वाहन रैली के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के सभी लोगो ने पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रकट किया ।

दोपहर में सभी समाज जनों द्वारा पंचायत चौक पर झारखंड की राज्य सरकार को सद्बुद्धि देकर सम्मेदशिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित नही करने निर्णय लेने के लिए एक घंटे का सामूहिक नवकार मंत्र का पाठ किया।

इस दौरान पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष लाभ चंद पटवारी, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष वस्तुपाल नलवाया,मनोज गोधा , नवीन वेद , संजय वेद , छितरमल सेठिया,कस्तूर काला,रूपलाल गोधा,नरेंद्र जैन,यशवंत पुंगलिया, पंकज जैन,नरेश ठग,महावीर चौधरी,मानमल नलवाया,कस्तूरचंद सोनी,नीरज धनोपिया आदि सहित जैन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।