माता की स्मृति में 210 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

0
176


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बच्छखेड़ा विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाने के उद्देश्य से कुणाल सिंघल और सुनाली सिंघल द्वारा अपनी माताजी स्व.कल्पना सिंघल की स्मृति में 210 स्वेटर वितरण किया गए।
विद्यालय परिवार द्वारा कुणाल सिंघल का साफा व माला पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। कुणाल सिंघल ने बच्चों को प्रेरणात्मक कहानियाँ सुनाई व उनको अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया। कुणाल सिंघल हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड हुरडा के जिंक विद्यालय में स्कूल व्याख्याता वाणिज्य के पद पर कार्यरत् हैं व सुनाली महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूनियां में वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इस दौरान गोपाल सिंघल, हर्षवर्धन गर्ग, हिमीशा गर्ग उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा कुणाल सिंघल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।