शहपुरा काॅलेज में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
77

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में किया गया। फ्लैगशिप योजना प्रतियोगिता प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि आज आशु भाषण (2 मिनट) प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गयी। प्रथम चरण में कक्षावार प्रतियोगिता तथा द्वितीय चरण में अन्तर कक्षा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर हर्षित शर्मा (बी.एससी. तृतीय), द्वितीय स्थान पर इफ्तखार फातमा (बी.एससी. तृतीय) एवं तृतीय स्थान पर दिलीप सिंह कानावत (एम.ए. भूगोल उŸारार्द्ध) एवं ऋतु सेन (एम.ए. भूगोल उŸारार्द्ध) रहे। प्रथम चरण में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा द्वितीय चरण में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय में राजस्थान राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं पर कल निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आशु भाषण (2 मिनट) का संचालन प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय एवं प्रो. प्रियंका ढाका रहे। इस अवसर पर प्रो. दिग्विजय सिंह एवं छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य उपस्थित रहे।