एनपीएस नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

0
139


शाहपुरा, मूलचंद पेसवानी
राजस्थान के कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ नहीं लौटाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ होगा विशाल प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत शाहपुरा एस डी एम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से एनपीएस नोटिफिकेशन 22 दिसंबर 2003 की प्रतियां जलाई। पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुर्दाबाद के नारे लगाए। एनएमओपीएस के प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी सलीम डायर ने बताया कि हाल ही में वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्य कर्मचारियों का 41000 करोड रुपए नहीं लौटाने के संदर्भ में वक्तव्य जारी करके कहा था कि पीएफआरडीए में एनपीएस फंड से पैसा लौटाने का प्रावधान नहीं है लेकिन वित्त मंत्री यह भूल गई कि जब संविधान में 100 से अधिक संशोधन हो सकते हैं । पेंशन प्रावधान नियमावली 1972 को बदलकर काला कानून पीएफआरडीए लाया जा सकता है तो पीएफआरडीए को रद्द क्यों नहीं किया जा सकता। शाहपुरा ब्लाॅक समन्वयक दिनेश भाटी ने बताया कि भारत सरकार से केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते हुए नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही राजस्थान सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस के तहत राज्य कर्मचारियों का 41000 करोड रुपए लौटाने से मना करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि केंद्र सरकार राज्य कर्मचारियों का 41 हजार करोड़ राज्य को लौटा दे अन्यथा राज्य तथा केंद्रीय कर्मचारियों की नाराजगी आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगी साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देते हुए निवेदन किया गया कि राजस्थान में बोर्ड/ निगम के तहत अंशदायी पेंशन योजना सीपीएफ को बंद करके इन कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दी जाए ताकि सभी राज्य कर्मचारियों में समान भाव की अवधारणा का विकास हो तथा वे सभी राज्य के विकास में पूरी ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ समुचित योगदान दे सके। इस अवसर पर ईस्माइल खान,भानू प्रताप सिंह,शफीक पठान,गणपत कोली,रफीक बिसायती,बाबु लाल,धर्मेन्द्र सौदा,गोवर्धन खटीक सहित अनेक बिजली बोर्ड व नगर पालिका के साथ केंद्र तथा राज्य कर्मचारियों ने शिरकत की।