बिजौलिया के श्री विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने की माँग , छात्रो ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

0
310

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : कस्बा स्थित श्री विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर आज छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश बंजारा के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय की छत पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया । इस दोरान प्राचार्य ने समझाइश कर उनकी माँग को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया । प्रदर्शन के बाद छात्र छात्राओ ने परिक्षा केंद्र खोलने की माँग का कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया । जिसमें बताया कि क़स्बे में पिछले 5 वर्षों से महाविद्यालय संचालित है , जहाँ बीए की सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चालू है लेकिन परीक्षा केंद्र नहीं खुलने से छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना कर क़स्बे से 50 किलोमीटर दूर मांडलगढ़ महाविद्यालय परीक्षा देने जाना पड़ रहा है जबकि महाविद्यालय में 600 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं ।

छात्रो ने पत्र में बताया की कस्बे के निजी महाविद्यालय पथिक महाविधालय एवम् श्रीजी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में लगभग 400 छात्र अध्ययनरत होने के साथ क्षेत्र से प्राइवेट 700 से अधिक छात्र-छात्राएं बाहर जाकर परीक्षा दे रहे हैं , जो परीक्षा देने भीलवाड़ा जा रहे है । छात्रसंघ अध्यक्ष बंजारा ने क्षेत्र से मांडलगढ़ भीलवाड़ा की दूरी 50 से 100 किलोमीटर होने के चलते शिक्षा प्राप्त करने में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को लेकर परीक्षा केंद्र चालू करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी है । ज्ञापन देते समय शांतिलाल , सुनील , प्रियंका , निरमा , कृष्णा , देवराज , चेतन , कोमल , विष्णु सहित कई छात्र उपस्थित रहे।