शाहपुरा तहसील माहेश्वरी महिला सगठन के चुनाव में हेड़ा अध्यक्ष व अजमेरा सचिव निर्वाचित

0
98


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

तहसील शाहपुरा माहेश्वरी महिला संगठन के चुनाव माहेश्वरी भवन शाहपुरा में चुनाव अधिकारी शीतल काबरा वं जिला पर्यवेक्षक सुनीता मणियार के द्वारा सर्वसम्मति से संपन्न कराए गए। जिसमें तहसील अध्यक्ष सुभद्रा हेड़ा, सचिव पद पर विनीता अजमेरा, कोषाध्यक्ष पद पर सरिता दाखेडा, फुलिया कंला उपाध्यक्ष पद पर शशि बांगड़, एंवम पूरणकंला बाल्दी खामोर, संगठन मंत्री दिलकुश काबरा, संयुक्त मंत्री सीमा मुंदड़ा, सह मंत्री संजु झंवर, सह संगठन मंत्री शकुन्तला बंग, सह संयुक्त मंत्री लाड़ देवी झंवर, एंवम समाज से नगर अध्यक्ष चंचल बेली, कंचन मुंदड़ा, चंदा डोडिया, मधु मारु, सावित्री धुंपड, निर्मला मुंदड़ा, स्नेह लता धुंपड, रेनू डोडिया, रश्मि जागेटिया, सीता सोमानी, ढिकोला जिज्ञासा हेड़ा, फुलिया कंला इंदिरा मूंदड़ा, खुशबू हेड़ा, मोनिका अजमेरा कनेछन, सुनीता सोनी, भगवती धुंपड ने भाग लिया।