शाहपुरा में रामकथा शनिवार से, शहर में निकलेगी शोभायात्रा

0
260


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के माहेश्वरी पंचायत भवन में 24 दिसम्बर शनिवार से झंवर परिवार की ओर से रामकथा का आयोजन होगा। आयोजक राधेश्याम झंवर ने बताया कि शनिवार को प्रातः 11 बजे गोविंद देव मंदिर से भगवान की शोभायात्रा गाजेबाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकलकर कथा स्थल पंचायत भवन में पहुंचेगी। आयोजन समिति के केदार, प्रदीप झंवर ने बताया कि संगीतमय रामकथा 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन दिन में 1 बजे से सायं 5 बजे तक कथावाचक गौरव व्यास, अजमेर द्वारा वाचन की जाएगी।