
भीलवाड़ा
प्रदेश व्यापी आह्वान पर जनसंपर्क यात्रा के दूसरे चरण में हर घर महा जनसंपर्क व मिस्ड कॉल अभियान जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के मुख्य आतिथ्य व जनाक्रोश यात्रा जिला संयोजक बाबूलाल टाक यात्रा जिला प्रशासन संयोजक डॉ उमाशंकर पारीक पारीक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल यात्रा जिला फ्लेक्स संयोजक सत्यनारायण गूगड के विशिष्ट आतिथ्य में महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीनाक्षी नाथ के निवास चंद्रशेखर आजाद नगर व जिला मंत्री शिखा नवल जागेटिया के नेतृत्व में जवाहर नगर कॉलोनी की महिलाओं के साथ संपन्न हुआ!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस मौके पर तेली ने कहा जन आक्रोश यात्रा में जनता व महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है! क्योंकि जंगलराज कुशासन भ्रष्टाचार व महिलाओं के अत्याचार अन्याय से जनता त्रस्त हो चुकी है 4 वर्षों में राजस्थान काफी पीछे हो गया हैं उन्होंने कहा कि 4 से 14 दिसंबर तक पहले चरण में जन आक्रोश यात्रा बूथ स्तर तक पहुंचकर चौपालों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर जनसंपर्क किया गया दूसरे चरण में हर घर संपर्क अभियान के तहत हजारों की संख्या में मिस्ड कॉल करके यात्रा से जुड़कर अपनी समस्याओं को बताई जा रही है
सभी को आरोप पत्र देते हुए मिस्डकॉल 8140200200 मोबाइल नंबर पर करवाएं
इस अवसर पर मीनाक्षी नाथ के निवास पर कमल पट्टिका का अनावरण भी किया गया!कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया दिनेश सुथार निशा जैन सुलक्षणा शर्मा चंदा सोनी, रेनू शर्मा सोनिया पारीक नेहा नागर, लक्ष्मी कँवर राणावत पुष्पा राघव शालिनी गंगा प्रजापत उज्जवला, संगीता विजयवर्गीय रेखा नौलखा, महक भूरानी रंजना राठौड़, सरोज कंवर के साथ बुथ की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी!