पुर में पहली ओपन राज्य स्तरीय आस्टे डू अखाड़ा प्रतियोगिता का आगाज सिद्धेश्वर महादेव अखाड़ा में हुआ शुभारंभ , पहले दिन भीलवाड़ा ने जीते 8 गोल्ड ,2 सिल्वर…

0
114

भीलवाडा (महेन्द्र नागौरी )शुक्रवार को शहर के उपनगर पुर पहली ओपन राज्य स्तरीय आस्टे डू अखाड़ा प्रतियोगिता का आगाज सिद्धेश्वर महादेव अखाड़ा में भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि बतौर दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता का उदघाटन किया ।
आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर 14 वर्ष, 16 वर्ष वह 19 वर्ष के बालक बालिका के लिए हो रही है जिसमें 15 जिलों से टीमें भाग लेने पहुंची जिसमें 400 के लगभग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता अग्रवाल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया ।
प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व आस्टे डू अखाड़ा एसोसिएट राजस्थान के सचिव विजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता चौधरी ने पहुंचकर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई से आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला प्रवक्ता रतनलाल आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन में नंदलाल गुर्जर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला, पार्षद लाभ शंकर चौबे सूरज विश्नोई, शिव व्यामशाला के उस्ताद जगदीश चंद्र बिश्नोई, श्रीराम व्यामशाला के उस्ताद गिरिराज चौबे, पार्षद मधु शर्मा, जिला जूडो संघ के सचिव चेतन चौबे सहित कई गणमान्य विशिष्टअतिथि थे ।