
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के माहेश्वरी भवन में होने वाली झंवर परिवार की ओर से सात दिवसीय संगीतमय रामकथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भगवान गोविंद देव मंदिर से कलश व शोभायात्रा गाजेबाजो के साथ निकाली गई। महिला श्रद्धालु सिर पर सजे कलश लिए थी वही पुरुष श्रद्धालु जय घोष करते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे।
कथावाचक गौरव व्यास अजमेर, कथा आयोजक राधेश्याम तथा सूर्यप्रकाश, चंद्र प्रकाश, प्रहलाद, सुंदर लाल, राजेन्द्र, विनोद, केदार, प्रदीप, विजय, दीपक झंवर सहित द्वारका प्रसाद, हरि प्रसाद, गोपाल, जेपी ,सत्यनारायण, हनुमान, महावीर मुंदड़ा सिर पर रामकथा का पवित्र ग्रंथ लेकर चल रहे थे। अन्य श्रद्धालु भगवान के सजे बेवाण पर चवर उतारते हुए चल रहे थे।
इस दौरान शाहपुरा श्याम सेवा समिति के सदस्य शोभायात्रा की व्यवस्था में सहयोग करते हुए कथा स्थल माहेश्वरी पंचायत भवन पहुंचे। शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओ ने शोभायात्रा पर पुष्प बरसाते हुई कई जगह स्वागत किया।