द्रोणा पब्लिक स्कूल शाहपुरा में फूड फेस्टिवल का आयोजन

0
357


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के द्रोणा पब्लिक स्कूल शनिवार को फूड फेस्टिवल खाना खजाना मेला आयोजित किया गया । कार्यक्रम में कजोड़ सिंह मीणा, एलआईसी शाहपुरा मैनेजर, राजेश सोलंकी पार्षद, भगवती प्रसाद शर्मा पार्षद, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गालाल राजौरा, रामप्रसाद पारीक संचिना अध्यक्ष ने समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में शाहपुरा के 450 गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की
इस आयोजन में विद्यालय के 78 बच्चो द्वारा खाने पीने की स्टाॅल लगाई। आयोजक संस्था द्वारा समय समय पर बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए नित्य नए प्रयास किए जाते रहे है। अखिल चाष्टा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते है। विजय राजौरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
समारोह में भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री तारा चाष्टा, गौरव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।