सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर निबन्ध (500 शब्द) प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

0
103


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम व जन कल्याणकारी योजनाओं पर निबन्ध (500 शब्द) प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में किया गया। फ्लैगशिप योजना प्रतियोगिता प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि आज निबन्ध (500 शब्द) प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गयी। प्रथम चरण में कक्षावार प्रतियोगिता तथा द्वितीय चरण में अन्तर कक्षा निबन्ध (500 शब्द) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर ऋतु सेन (एम.ए. भूगोल उत्तरार्द्ध), द्वितीय स्थान पर इफ्तखार फातमा (बी.एससी. तृतीय) एवं तृतीय स्थान पर सुनीता बोहरा (बी.ए. प्रथम) एवं अनीशा सरपटा (बी.ए. प्रथम) रहे। प्रथम चरण में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा द्वितीय चरण में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय में राजस्थान राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं पर कल पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। निबन्ध (500 शब्द) का संचालन प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. हंसराज सोनी एवं प्रो. दिग्विजय सिंह रहे, इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ. रंजीत जगरिया एवं प्रो. अतुल कुमार जोशी उपस्थित रहे।