
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में भाजपा ग्रामीण मण्डल ने आमली कला गाँव मे बूथ कमेटी बैठक कर हर घर सम्पर्क अभियान का आयोजन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बालू कुमावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से ही हम संकल्प ले कि कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेगे।
भाजपा नेता अविनाश जीनगर ने कहा कि यह राजस्थान की गहलोत सरकार कमजोर है तभी बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं यह युवाओं के साथ धोखा है सरकार को युवाओं के साथ दगा नहीं करना चाहिए। जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत ने कहा कि न बिजली,न पानी समय पर है सरकार बिजली पानी नहीं दे सकी। अपराधिक दृष्टिकोण में राजस्थान सरकार देश में प्रथम है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत, भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा एडवोकेट अविनाश जीनगर, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष भेरू लाल गाडरी, रूप लाल जाट, मण्डल महामंत्री मनोज गुर्जर, किसान नेता कन्हैया लाल गाड़री, जीवराज जाट, सावर लाल,रत्न लाल जाट, दयाल जाट, मांगीलाल गाड़री, रामकिशन, रामजस जाट, महावीर गाड़री, रत्न, रामकिशन ओम प्रकाश सांवर महावीर रेगर,नारायण गाड़री,बन्ना लाल,उदा लाल,रामस्वरूप गाड़री सहित भाजपा गाड़री उपस्थित थे।