
रायला- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में कबड्डी खिलाडियों का कुंभ 25 दिसम्बर से होगा। श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान तथा एस के स्कूल रायला की ओर से सगडोलिया कनीराम स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से एसकेएम स्कूल में होगा। प्रतियोगिता की तैयारियों को आज अंतिम रूप दे दिया गया है। हजारों की तादाद में कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ी यहां जमा होगें। प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी।
प्रतियोगिता के संयोजक मनफूल चोधरी ने बताया कि इसमें राजस्थान के विभिन्न अंचलों से कबड्डी की टीम में पहुंच रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर रविवार को प्रातः 8 बजे एसकेएम स्कूल रायला में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजी बाई भील करेगी। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, आसींद नगरपालिका के चेयरमैन देवीलाल साहू, भाजपा के जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, आसींद के विधायक जबर सिंह सांखला, मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रभारी भाजपा रतन गाडरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा दामोदर अग्रवाल, आसींद के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पंचायत समिति बदनोर की प्रधान ऐश्वर्या रावत मौजूद रहेंगे। संयोजक मनफूल चोधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता के प्रति ग्रामीणों में उत्साह को देखते हुए इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पिछले 5 वर्षों से नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से नियमित कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है।