
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : कस्बा निवासी एक युवक को फ्रिज का फर्जी लोन दिला कर रुपये 20 हज़ार की राशि के जगह 10 हज़ार रुपये देने एवं विरोध करने के बाद युवक का अपहरण कर मारपीट करने का क़स्बा स्थित थाने में मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी दीपक पिता बंसीलाल शर्मा ने जयंत सोनी निवासी रावतभाटा एवं एक अन्य युवक पर उसे फ्रिज पर एक फर्जी लोन 20 हज़ार का दिलाने और उसके बदले मात्र 10 हज़ार रुपये देना बताया है । जिसकी युवकों द्वारा प्रति माह की 8 किस्ते भी कर दी गई है । इसको लेकर युवक के विरोध एवम् एक किस्त का भुगतान करने के बाद भी मारपीट कर अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है । घटना बीती 19 दिसंबर को शाम 5:00 बजे की बताई गई है , जिसमें युवको ने उसे घर से बहला-फुसलाकर बस स्टैंड बुलाया और फ़ोन छीनकर चांदखेड़ी और सलावटीया ले गये । जहां घंटों परेशान करने के बाद उसे विक्रमपुरा स्थित होटल पर लाए , जहां बुरी तरीके से मारपीट करने लगे एवम् जानलेवा हमला कर दिया , जहाँ से भागकर उसने जान बचाई । दीपक ने रिपोर्ट में बताया की जयंत के एक अन्य साथी बिजोलिया निवासी ने उसे फोन पर बस स्टैंड बुलाया और बातचीत के बहाने उसका फोन ले लिया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । विदित रहे कि क़स्बे में कई लोगो द्वारा बिना लाइसेंस के क्षेत्र के लोगो को चंगुल में फासकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर किस्तों में लोन किया जा रहा है एवम् ओने पौने दाम वसूले जा रहे है ।