केंद्रीय मंत्री गुर्जर की विशाल जनसभा आसींद में 25 रविवार को

0
73

भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद विधानसभा वार जिले भर में विशाल जनसभाओं के आयोजन के तहत आसींद विधानसभा में 25 दिसंबर को दशहरा मैदान पर 12:30 बजे विशाल आम सभा का आयोजन होगा जिसमें केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर शिरकत करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में आसींद आम सभा के साथ भीलवाड़ा एवं सहाड़ा विधानसभा में 27 दिसंबर एवं जहाजपुर विधानसभा में 30 दिसंबर को शाहपुरा मान्डल में भी विशाल जनसभा आयोजित होगी
जनाक्रोश यात्रा जिला संयोजक बाबूलाल टाक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गुर्जर उदयपुर से रविवार प्रातः सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस में पहुंचेंगे जहां आयोजित मन की बात एवं सुशासन दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे
सुशासन दिवस बूथ स्तर तक 25 को मनाया जाएगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाएगा सुशासन दिवस मंडल एवं बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मनाया जाएगा जनाक्रोश महासभा में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि की जाएगी अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि कार्यक्रम होंगे सुशासन दिवस पर उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी
मन की बात का 96 वा संस्करण 25 को
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 96 वा संस्करण माह के अंतिम रविवार 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे शहर के चारों मंडलों सहित पूरे जिले भीलवाड़ा जिले भर के मंडलों में बूथ स्तर तक सुना जाएगा इस बार मन की बात के 96 संस्करण के श्रवण का कार्यक्रम शास्त्री मंडल स्थित नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के परिषद परिसर में स्थित निवास पर होगा मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी ने बताया कि जिले भर से जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण, पार्षद गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे