
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
रायला क्षेत्र में अमरपुरा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में हुरड़ा ब्लॉक स्थिति अमरपुरा में बुनियादी व्यवसाय में प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्रेड में सिलाई कटाई शिविर का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुमित कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है बाहर नहीं जा कर गांव में इस प्रकार की ट्रेनिंग लेकर बालिका आत्मनिर्भर बन सकती है। वहीं सुधिया कम्पनी के एच आर पुरषोतम कुमार कौशल विकास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आज का समय तकनीकी का समय है सभी को तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग करके अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं। मेवाड़ आईटीआई के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को घरेलू उपयोग के लिए यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा बालिकाओं को अगर अवसर दिया जाता है वह किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहती है। वहीं भारतीय सेना के पूर्व जवान रामधन चौधरी ने संबोधित करते हुए सकारात्मक जीवन शैली एवं लक्ष्य पर आधारित कार्य करते हुए अच्छे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं की प्रेरणा दी। इस मौके पर जाल खेडा सरपँच प्रतिनिधि राजमल गुर्जर ,बजरंग कुमावत , मुकेश कुमार जाट ,साँवर लाल जाट, सुरेश चोयल , रविराज जाट, गांव की बालिका एव महिलायें उपस्थित थी