देवनारायण व कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत 145 छात्राओं को किया स्कूटी का वितरण

0
35



भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, सहाडा विधायक श्रीमती गायत्री देवी, जिला प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन ने जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री तथा राजस्व मंत्री द्वारा देवनारायण एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत जिले की 145 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।
समारोह के दौरान गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़, पूर्व विधायक श्री हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व सभापति श्री ओम नराणीवाल, पूर्व यूआईटी चैयरमेन श्री कैलाश व्यास, गुलाबपुरा नगरपालिका चैयरमेन श्री सुमित काल्या, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री चेतन डिड़वानिया, पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, अति0 जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, सीईओ जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव बुढ़ानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।