एसबीआई इंटर सर्किल वॉलीबाल चेम्पियनशिप कोलकता में संपन्न

0
227

एसबीआई जयपुर सर्किल टीम उप विजेता रही

जयपुर, मूलचन्द पेसवानी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एसबीआई इंटर सर्किल वॉलीबाल चेम्पियनशिप दिनांक 21 से 24 दिसम्बर 2022 तक आज सम्पन्न हुई । जयपुर सर्कल टीम के मैनेजर श्री विनय कुमार भल्ला ने बताया कि जयपुर सर्कल की टीम ने कल सेमीफाइनल में अमरावती सर्कल को 2-0 से हरा कर आज फाइनल मुकाबले में केरल सर्कल की टीम से बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हार कर रजत पदक पर सन्तोष करना पड़ा । जयपुर सर्कल के कप्तान
रामावतार सिंह जाखड़ – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाज़ा गया तथा प्रभु लाल जाट एवं अशोक कुमार को सेमीफ़ाइनल एवं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
जयपुर सर्किल की और से कप्तान रामावतार सिंह जाखड़ – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ ,प्रभुलाल जाट,अशोक कुमार, अरुण चोटिया, अनिल शर्मा व सुभाष ने बहुत ही जब्बरदस्त खेल का प्रदर्शन किया । तीसरे स्थान पर चेन्नई सर्कल की टीम रही व चौथे स्थान पर अमरावती सर्कल टीम रही ।

जयपुर सर्कल ने पहला सेट 21 – 25 से हारने के बाद दूसरा सेट 25 – 23 से जीता व तीसरे सेट में 23- 25 में संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में परास्त हो गये तथा लगातार तीन साल जीतने के बाद इस बार एसबीआई जयपुर सर्कल की वॉलीबॉल टीम को उप विजेता पर सन्तोष करना पड़ा ।

जयपुर सर्किल में कप्तान रामावतार सिंह जाखड़ – अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ ,प्रभुलाल जाट,अशोक कुमार, अरुण चोटिया, अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, हेमराज,सुभाष चन्द्र, सुरेश मीना,सुनील साँखला, राम किशन भामू एवं टीम मैनेजर – विनय भल्ला थे ।