राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विजेताओं का शाहपुरा में पुष्प वर्षा कर जुलूस निकाला

0
225


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता में वीरसिंह मीना, आदित्य लक्षकार, ऋषिका व्यास का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया। पदक जीतने वाले 9 तेराको का शाहपुरा नगर वासियों एवं इंडियन पब्लिक स्कूल विद्यालय के परिवार ने परिजनों ने सार्वजनिक रूप से ढोल नगाड़ों के साथ माला पहना कर गुलाब की पंखुड़ी की पुष्प वर्षा के मध्य विजय जुलूस निकाला। तीन तेराको का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया।
स्कूल के रामपाल बिरला एवं प्रदीप पारीक ने बताया कि शाहपुरा सीबीएसई का एकमात्र विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कूल से वीर सिंह मीना, आदित्य लक्षकार, अराध्य व्यास, आयुष्मान गोड, लोकेंद्र सिंह खांगरोत, ऋषिका व्यास, मिस्टी शर्मा, अनुष्का दाधीच, आराध्या व्यास, पुरवक्षा शर्मा ने भोपाल राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता में 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 2 स्वर्णपदक दो रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक पर विजेता रहे। वीर सिंह मीना, आदित्य लक्षकार, ऋषिका व्यास तीन तेराको का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। भोपाल से शनिवार को वापस शाहपुरा पहुंचने पर विद्यालय परिवार एवं शाहपुरा की जनता ने कीर्तिमान स्थापित करने वाले उत्कृष्ट छात्रों का गाजे बाजे ढोल धमाके के साथ पुष्प वर्षा के मध्य विजय जुलूस निकाला। जुलूस महलों के चैक बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चैराहा बस स्टैंड होता हुआ इंडियन पब्लिक स्कूल पहुंचा जहां राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में डायरेक्टर रामपाल बिरला, प्रदीप पारीक, शिवकुमार छिपा, जकिया, विवेक नरेश बूलिया, अखिल व्यास, राजेंद्र धाबाइर्, गौतम सिंह चैहान, महेंद्र वैष्णव, योगेश बघेरवाल, वंदना दाधीच, सरिता पारीक, साधना बिरला, शांतिलाल मामोडिया, कन्हैया लाल पुरोहित, रामप्रसाद कुम्हार, कन्हैया लाल लक्षकार, महावीर प्रसाद मीना, संजय घीया, पुष्पेंद्र झंवर, अंकित शर्मा , स्कूल स्टाफ गणमान्य नागरिको ने नगर में जगह-जगह पर माला पहना कर पुष्प वर्षा कर गालों को चूम कर स्वागत किया और गुलदस्ते पुष्पगुच्छ आदि भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।