गगरानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0
80


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
तहसील माहेश्वरी सभा शाहपुरा के चुनाव आज रविवार को माहेश्वरी भवन ढिकोला में चुनाव अधिकारी लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा व सत्यनारायण मंत्री के द्वारा जिला पर्यवेक्षक ओमप्रकाश गंदोडिया एवं राजेंद्र कुमार भदादा की उपस्थिति में कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु गोपाल कृष्ण गगरानी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया तथा आठ जिला प्रतिनिधि दीनदयाल मारू रामप्रसाद हेड़ा सुरेंद्र कुमार मूंदड़ा कृष्ण गोपाल झवर ताराचंद हेड़ा कैलाश चंद्र सोमानी रामप्रसन्न सोमानी जगदीश सोमानी भी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष गगरानी ने शपथ के बाद में कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सरंक्षक रतनलाल मूंदड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा उपाध्यक्ष गणेश लड्ढा मंत्री भागचंद मंत्री संयुक्त मंत्री संजय मंत्री कोषाध्यक्ष उमेश जागेटिया संगठन मंत्री राजेंद्र मूंदड़ा बनाए गए वहीं कार्यकारिणी में 21 सदस्य भी लिए गए