
बिजोलियां ( कपिल विजय ) : क़स्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सोनोग्राफी की मशीन लगा दी गई है । मशीन पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से लगाई गई है , जिसपर कस्बावसियो ने हर्ष प्रकट किया है । विदित रहे कि उपखंड क्षेत्र के लोगो द्वारा लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन की मांग की जा रही थी , क्योंकि इस सुविधा के अभाव में मरीजों को सोनोग्राफी के लिए जिला मुख्यालय भीलवाड़ा, बूंदी एवं कोटा जाना पड़ता था , जहां समय और धन की बर्बादी होती थी साथ ही क्षेत्र में डॉक्टर होने के बावजूद सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीज परेशान होते थे । सोनोग्राफी मशीन लगने से अब क्षेत्रवासीयो को क़स्बे में ही इसकी सुविधा मिल सकेगी ।
