भोपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल के निर्विरोध चुनाव हुए

0
53

कल्पना सोमानी अध्यक्ष सुमन सोमानी सचिव बनी

भीलवाड़ा : नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वाधान महिला जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा एवं नगर अध्यक्ष भारती बाहेती के निर्देशानुसार भोपालगंज महिला मंडल के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव अधिकारी गायत्री मूंदड़ा व पर्यवेक्षक विनीता तोषनीवाल की उपस्थिति में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से कल्पना सोमानी अध्यक्ष सुमन सोमानी को सचिव पद पर घोषित किया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रीना गगरानी प्रस्तावक और दीपिका बाहेती और खुशी देवपुरा ने अनुमोदन किया वही सचिव पद के लिए सुमन सोमानी के नाम पर प्रस्तावना संगीता लड्ढा ने की एवं अनुमोदन रितु जीत लिया एवं पूनम सोमानी ने किया इस अवसर पर राज राठी, निशा सोमानी ,अनीता सोमानी, मधु डाड ,सीमा डाड ,संगीता लड्ढा, रितु जेथलिया, खुशी देवपुरा, मधु बाहेती ,रीना गगरानी सहित कई सदस्य उपस्थित थी चुनाव समापन पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री का सभी सदस्यों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत सत्कार किया गया