पत्रकार कौशिक जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित

0
168


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवकुमार कौशिक को जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान (जार) के राज्य स्तरीय समारोह में रविवार को सम्मानित किया गया। कौशिक को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के फलस्वरूप सम्मानित किया गया।
जार के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी ने बताया कि आज जयपुर में जार के 34 वें स्थापना दिवस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूख अफरीदी, जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, महासचिव दीपक शर्मा, एनयूजेआई के भवानी जोशी व रिछपाल पारीक ने स्मृति चिन्ह भेंट करके, साफा बंधवा कर तथा माल्र्यापण कर शिवकुमार कौशिक को सम्मानित किया। कौशिक के सम्मानित होने पर जार के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा व महासचिव नरेश पारीक ने उनको बधाई दी है।