हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर में मनाया तुलसी पूजन दिवस

0
107


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में तुलसी पुजन दिवस मनाया गया और पं सत्यनारायण शर्मा,पं मनमोहन शर्मा पं गिरीराज शर्मा तीन वेदिक ब्राह्मणों के द्वारा तुलसी पुजन व शालिग्राम की पुजा सम्पन्न हुई ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को भोग लगाने के लिए तुलसी पत्र का प्रयोग किया जाता है शास्त्रों में वर्णन है कि जिस घर में तुलसी का पौधा रखा जाता है उस घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं और तुलसी के पत्तों का प्रयोग कहीं रोगों के उपचार के लिए भी किया जाता है ।
स्वामी जी ने बताया की तुलसी पूजन की शुरुआत आज से 27 वर्ष पूर्व 25 दिसम्बर 1995 को पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी द्वारा की गयी थी । हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा सदियों से की जा रही है । स्वामी जी के साथ संत मायाराम , ब्रह्मचारी मिहिर व अन्य भक्त सम्मिलित हुए ।