रामचरण कन्या विद्यापीठ मे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0
73


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ शाहपुरा में चल रही राज्य सरकार के कार्यकाल को चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। जिसमे महाविद्यालय की छात्राओ ने भाग लिया।
प्राचार्य डाँ.ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि आज पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ की प्रतियोगिता जिसमें प्रशनोतरी में दिव्या सोनगरा, लिखित परीक्षा में ज्योति छीपा, आशुभाषण में अंकिता पाटीदार व पुष्पा कंवर भाटी, निबंध में नीतू शर्मा व निकिता मेवाडा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा को दीप व माल्यार्पण करके शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य रामवतार मीणा ने की व मुख्य अतिथि के रूप में रणजीत जगरिया रहें द्य प्राचार्य रामवतार मीणा व डाँ.ओमप्रकाश कुमावत ने राजस्थान मे चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानतारी देते हुये प्रकाश डाला। समारोह मे महाविद्यालय स्टाँफ व छात्रायें उपस्थित रही।