
भीलवाड़ा ( कपिल विजय ) : श्री चारभुजा क्रिकेट क्लब कल्याणपुरा द्वारा चल रही धाकड़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ रहे अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल धाकड़ विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य रमेश धाकड़, GSS अध्यक्ष भंवर धाकड़, पूर्व सरपंच भंवर धाकड़, धाकड़ युवा संगठन के अध्यक्ष शैतान धाकड़ , धाकड़ युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल धाकड़, GSS उपाध्यक्ष दिनेश सुथार, सत्तू पारीक, लादू वैष्णव, लक्ष्मण धाकड़, मोहन धाकड़, आजाद धाकड़, कृष्ण गोपाल धाकड़, मदन धाकड़ ,राधेश्याम धाकड़, राजू लाल धाकड़, शंकर धाकड़,मोनू धाकड़ महुआ , देवराज रायका आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। उद्घाटन मैच धाकड़ लॉयस v/s धाकड़ सुपरजॉइंट के खिलाफ खेला गया जिसमें धाकड़ सुपर जॉइंट ने जीत हासिल की।
