सगडोलिया कनीराम स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, शंभुगढ़ रहा विजेता, भादवों की कोटड़ी उपविजेता

0
394


ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए- एडीएम चोधरी

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
सगडोलिया कनीराम स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को सांयकाल समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में शंभुगढ़ की टीम प्रथम,भादवों की कोटड़ी दूसरे व जुना गुलाबपुरा की टीम तीसरे स्थान पर रही। तीनों टीमों को अतिथियों ने ट्राफी व पारितोषिक प्रदान किया। यह आयोजन सगडोलिया कनीराम मेमोरियल स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में 34 टीमों ने भाग लिया था।
समापन मौके पर भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्माराम चोधरी, प्रेस क्लब भीलवाड़ज्ञ के अध्यक्ष सुखपाल जाट, बनेड़ा के उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, रायफल संघ के अध्यक्ष अविजित सिंह, आसींद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, शंभुगढ़ के रोशन मेवाड़ा बतौर अतिथि के मौजूद रहे।
समापन मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्माराम चोधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व प्रोत्साहन करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने कहा कि सगडोलिया कनीराम मेमोरियल स्कूल ने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करके निश्चित रूप से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया है। सरकार को ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए नीति बनानी चाहिए।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक, उनके आवास व भोजन की व्यवस्था सगडोलिया कनीराम मेमोरियल स्कूल की ओर से की गई।
श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान तथा एस के स्कूल रायला की ओर से एसकेएम स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के संयोजक मनफूल चोधरी ने समापन मौके पर सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इसके लिए 34 टीमों ने भाग लिया। निर्णायकों के रिजल्ट के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। इसमें हुरड़ा, आसींद व बदनोर पंचायत समिति क्षेत्र के खिलाडियों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि एसकेएम स्कूल की ओर से प्रथम चरण में कबड्डी प्रतियोगिता करायी है। क्योंकि इस खेल में अंतिम खिलाड़ी के प्रयास से भी टीम को जिंदा किया जा सकता है। इसी प्रकार किसी भी काम के लिए अंत तक प्रयास जरूरी है।
श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी ने आभार जताते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम कराने में एसकेएम स्कूल व नवग्रह आश्रम सदैव तैयार है।
समारोह में आगुंतक अतिथियों का नवग्रह गौशाला के संचालक महिपाल चोधरी, सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र चोधरी, अजय चोधरी, हरफूल चोधरी एवं एसकेएम स्कूल पिंसिपल राजन सर ने साफा बंधवा कर व माल्र्यापण करके स्वागत किया।