
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
अजमेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने सोमवार को देर सांय शाहपुरा पहुंच कर उपखंड कार्यालय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीओ कार्यालय में मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्यक्रम को देखा तथा विधानसभा क्षेत्र में सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने एसडीओ सुनिता यादव व तहसीलदार रामकिशोर से चुनाव आयोग की अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के संबंध में निरीक्षण कर विस्तृत चर्चा की। जिसमें मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, नाम हटाए जाने तथा मतदाता सूची में पहले से जुड़े नाम में किसी प्रकार के संशोधन करने व डिजिटल एपिक कार्ड के वितरण आदि के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए तथा अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया । संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी शाहपुरा सुनीता यादव व तहसीलदार शाहपुरा रामकिशोर उपस्थित रहे। निरीक्षण के पश्चात संभागीय आयुक्त ने उपस्थित नागरिकों की आम समस्याओं को भी सुना और नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।