
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान एवं प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हरीसेवा धाम में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महोत्सव 2022 का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के पंडित सीताराम त्रिपाठी महामंडलेश्वर एवं महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज ने अध्यक्षता की।
इस अवसर पर शाहपुरा के दो ज्योतिष आचार्यों का सम्मान किया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक पुंडरीक एवं आचार्य पंडित सुनील कुमार भट्ट दोनों का ज्योतिष महोत्सव में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देखकर सम्मान किया गया। समारोह में 2023 में होने वाली घटनाओं पर भविष्यवाणियां की गई। कार्यक्रम में ज्योतिष कर्मकांड को बढ़ावा देने के लिए ज्योतिष कल्याण बोर्ड का गठन की मांग की गई।