बिजोलिया में चल रही अवैध शराब एवम् माँस की दुकानों पर रोक की माँग

0
275

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड ने आज उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंप कस्बे में धार्मिक स्थलों स्कूल के आसपास संचालित हो रही अवैध शराब एवम् मांस बिक्री की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है । बजरंग दल प्रखंड ने ज्ञापन में बताया है कि कस्बे में चरण माता मंदिर के नजदीक , सिद्धिविनायक मंदिर गणेश घाटी , इंदिरा कॉलोनी , शकरगढ़ चौराहा , विजय सागर तालाब के पास अवैध रूप से शराब और मांस की बिक्री की जा रही है । सभी जगह उक्त अवैध दुकानों का संचालन किराना और अन्य दुकानों की आड़ में किया जा रहा है । जिसके चलते युवा पीढ़ी नशाखोरी का शिकार हो रही है और इनमें बुरी प्रवृत्ति बढ़ रही है । बजरंग दल ने ऐसी जगहों पर कार्यवाही कर जल्द समाधान की माँग की है । ज्ञापन देते समय बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ , अमित दमामी ,मंगल दमामी , मनीष सहित कई लोग उपस्थित रहे।