पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के जन्मोत्सव में सामग्री के वाहन को किया रवाना, निराश्रित बाल गृह में होगी वितरित

0
297


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा के पूज्य महामंडलेश्वर हंसरामजी उदासीन के जन्मदिन के उपलक्ष में होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सनातन सेवा समिति व हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल की ओर से दो वाहन वनवासी क्षेत्र के लिए हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा से रवाना किए गए।
पूज्य महामंडलेश्वर हंसरामजी ने आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, केनरी आईलैंड तेनरिफ ( स्पेन )से आए भक्त राजन, हीना टेककचंदानी, इश्वरी टेकचंदानी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के प्रांत संयोजक रविंद्र जाजू, वनवासी कल्याण परिषद के रामप्रकाश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष गणेश काबरा, महिला कार्यकारणी की संरक्षक पल्लवी वच्छानी, अध्यक्ष मनीषा जाजू, उपाध्यक्ष दीपिका जोशी, सचिव अलका सोनी, सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मुख हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। रथ में 200 कम्बल, तिल के लड्डू, गुड़ व मूँगफली की चिक्की के पैकेट साथ ही बच्चों के लिए चॉकलेट , बिस्किट के पैकेट रवाना किए । वाहनों के साथ हरिशेवा सनातन आश्रम के स्पेन के शिष्य राजन टेकचंदानी, हीना टेकचंदानी, संत गोविंद राम उदासीन, ब्रह्मचारी इंद्रदेव उदासीन व सेवादारी पंकज आडवाणी रवाना हुए।
उदयपुर से 28 दिसम्बर प्रातः कोटडा स्थित निराश्रित बालगृह के वार्डन करण राणा व प्रधानाचार्य खुमान सिंह गरासिया, उदयपुर विभाग संगठन मंत्री वनवासी कल्याण आश्रम के बाबूलाल परमार की योजना से यह सामग्री वितरण करेंगे । यह कार्यक्रम वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी उपाध्यक्ष जगदीश जोशी व अनौपचारिक शिक्षा के सह प्रमुख ओम प्रकाश गुर्जर उदयपुर के सानिध्य में कल प्रातः 11 बजे राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के निराश्रित बाल गृह,कोटडा जिला उदयपुर में सम्पन्न होगा।