शाहपुरा में एसपीएल-3, नाईट राइडर्स व किंग्स ने किया जीत से आगाज

0
210


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा में आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर एसपीएल -3 के दूसरे दिन भी रोमांचक मैच देखने को मिले। दूसरे दिन का पहला मैच शाहपुरा किंग्स इलेवन बनाम शाहपुरा टाइगर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा टाइगर्स ने शैतान बंजारा के 42 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा किंग्स इलेवन ने नरेश के शानदार 32 व अभिषेक अरटिया के 23 रनों की बदौलत 18.3 ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मेन ऑफ न मैच नरेश खटीक को चुना गया। दिन का दूसरा मैच शाहपुरा गोरा वारियर्स के बीच खेला गया। वारियर्स ने टॉस जीत पहले बलेबाजी करते हुवे हैप्पी व सावर मल जाट के 3 3 विकेट की वजह से वारियर्स की पूरी टीम 76 रनों पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट राइडर्स ने 13 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया। 7 विकट से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच सवार मल जाट को नवाजा गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि कॉलेज प्रचार्य रामावतार मीणा व पुष्कर राज मीणा थे। आयोजन सिमिति के विक्रम नाथ ने बताया कि लीग के तीसरे दिन पहला मैच शाहपुरा वॉरियर्स बनाम शाहपुरा शाहपुरा पैंथर्स के बीच खेला जायेगा दिन का दूसरा मैच शाहपुरा सुपर जेंट्स बनाम शाहपुरा किंग्स इलेवन के बीच खेला जायेगा। लीग का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर बीकानेर स्पोर्ट्स लाइव पर दिखाया जा रहा है जिस से क्षेत्र मैं काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।