
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में भारतवर्ष में तमिलनाडु से प्रारंभ होकर अरुणाचल प्रदेश के मदुराइ तक निकाली जा रही भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण अमृत रथ यात्रा आज सुबह क़स्बे के राजभवानी वाटिका पहुंची ।यात्रा के क़स्बे में पहुंचने पर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जो क़स्बे के रोडवेज बस स्टैंड , तेजाजी का चौक , सब्ज़ी मंडी होते हुए पंचायत चौक पहुँची , जहां यात्रा का पूजा अर्चना के साथ सर्व समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया । रथयात्रा के आगमन को लेकर ब्राह्मण समाज में खासा उत्साह देखा गया , जगह जगह स्वागत द्वार से क़स्बे को सजाया गया । कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज का पुरुष वर्ग सफ़ेद पोशाक एवम् महिलाए पीला वस्त्र धारण करके शामिल हुई ।

कस्बे में जगह-जगह रथयात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । जानकारी के अनुसार अमृत भारत रथयात्रा देश के 16 राज्यों से होते हुए 5000 किलोमीटर यात्रा कर अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पहुंचेगी, जहां भगवान परशुराम की 51 फीट की पंचधातु की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

यात्रा में विधायक गोपाल खंडेलवाल , पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , प्रधान आशा देवी भील , प्रधान माण्डलगढ़ सतीश जोशी ,उपप्रधान कैलाश धाकड , सरपंच पूजा चन्द्रवाल , उप सरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माण्डलगढ़ सत्यनारायण जोशी , ज़िला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी , ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा , नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , भाजपा ओबीसी प्रदेश कार्यकारी सदस्य शिव चंद्रवाल , किसान मोर्चा के सुनील जोशी , वैभव पुरोहित , एडवोकेट कुणाल ओझा , प्रदीप शर्मा , हर्षवर्धन शर्मा , बिट्टल तिवाड़ी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।