महिला समूह ने रैली निकाल समूह लोन के प्रति महिलाओं को जागरूक किया

0
168

माल का खेड़ा ….सोराज सिंह चौहान

बिजोलिया ब्लॉक के श्यामपुरा कलस्टर मे राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह के जय मेवाड राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड का बुधवार को उद्घाटन हुआ। इससे पूर्व महिला सामनता व लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध क्षेत्र की महिलाओं ने उन्द्रो का खेड़ा कस्बे मे रैली निकाली। रैली को ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रहलाद नामा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व सी. एल. एफ. अध्यक्ष मिंटू कवर व सभी बोर्ड सदस्य ने दीप प्रज्जवलित कर की सभी अतिथि के स्वागत सत्कार किया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र की 6 पंचायतो की लगभग 1000से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह कि महिला सदस्य इकठ्ठा हुई। इस कार्यक्रम मे मुख्य आथिति जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा तथा चंदारशेखर ओझा रहे।

आप द्वारा महिलाओं को समूह चलाने समूह मे जुड़ने के बाद कि स्थिति के बारे मे बताया। सभी महिलाओं को अपने महिला के साथ समानता के व्यवहार कि बात कि घर कि आजीविका कि गतिविधि बज इस पर जोर दिया गया। ओझा ज़ी द्वारा बताया कि महिलाओं को अपना समूह का रेकॉर्ड समय पर लिखना चाहिए। राजीविका द्वारा प्राप्त राशि बैंक से प्राप्त ऋण राशि का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर गोपाल राव ने भी महिलाओं को सम्बोधित किया ।इसी कार्यक्रम को आज brkgbश्यामपुरा प्रबंधक द्वारा बताया कि सभी महिलाओं को arp तुषार ने बताया कि उन्नत क़ृषि तकनीक तथा जैविक खेती को बढावा देना चाहिए ।इसके लिए राजीविका स्टॉफ आपकी हर घर मदद कर रहा है। इसी कार्यक्रम को कास्या brkgb बैंक प्रबंधक श्यामपुरा ने भी सम्बोधित किया। संबोधित करते हुए बताया की वर्तमान समय मे छोटी छोटी बचत महत्त्वपूर्ण है। अच्छे समूह चलेंगे तो बैंक आपको हमेशा सहयोग करता रहेगा। अपने आजकल ऑनलाइन फ़्रॉड पर भी सभी महिलाओं को जागरूक किया। आप द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे भी बताया। भौतिक युग है, जहा खर्च बढ़ गया है, आमदनी नहीं बढ़ रही है। यदि आमदनी में वृद्धि करनी है तो छोटी छोटी बचत को बढ़ावा देना है। समूह में सरकारी योजना पर चर्चा करना है। मंच संचालन राजीवीका कि समस्त जानकारी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रहलाद राय नामा ने किया साथ ही आपने राजीविका के बारे ने बताया तथा अब तक कि कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत कि महिलाओं ने लिंगभेद आधारित हिंसा के विरुद्ध रैली निकली इस दौरान महिला एकजुटता का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर कलस्टर स्टॉफ हंसा मीणा, छोटू लाल, कमलेश, सोनिया कवर ,रतनी रेगर , विनोद कुमार , अभिषेक सैन, वैशाली आदि सभी स्टॉफ ने कार्यक्रम मे सहयोग किया।