माहेश्वरी महिला संस्थान की नगर अध्यक्ष सुमन, सचिव सोनल बनी

0
35

भीलवाड़ा
ज़िला माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वाधान भीलवाड़ा नगर महेश्वरी महिला संस्थान के चुनाव निर्विरोध हुए जिसमें महिला नगर अध्यक्ष सुमन सोनी एवं सचिव सोनल माहेश्वरी को बनाया गया
पर्यवेक्षक सुनिता मनियार और चुनाव अधिकारी विष्णु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नगर माहेश्वरी संस्थान के चुनाव चयन प्रक्रिया हुई। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अध्यक्ष भारती बाहेती और सचिव रीना डाड ने चुनाव अधिकारियों का उपरना पहना स्वागत किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन सोनी के और सचिव पद के लिए सोनल माहेश्वरी के नाम प्रस्तावित किया और पूरे सदन ने दोनों पद का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया । इस अवसर पर हमारी वरिष्ठ वीणा राठी प्रदेश सचिव अनिला जीअजमेरा प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा ज़िला सचिव प्रीति लोहिया उपस्थित थै ।कार्यक्रम का मंच संचालन विनीता तोषणीवाल और मोना डाड ने किया, मधु जाजु,गायत्री मूँदडा ,लीला राठी, स्नेहलता तोषनीवाल , जतन हिंगढड, अंजू सोमानी , मधु काबरा उपस्थित थै।