62 वें जन्मोत्सव पर सनातन संस्कृति के अनुरूप सेवा कार्य किये महामंडलेश्वर हंसराम ने

0
149


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

सनातन सेवा समिति एवं हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के 62वें जन्मदिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन स्थानीय हरी शेवा उदासीन आश्रम प्रांगण में अत्यंत उत्साह हर्षोल्लास एवं आनंद से हुआ। इस अवसर पर स्वामीजी ने प्रातःकाल श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कर उदासीन आचार्य श्री श्रीचंद्र जी महाराज एवं अपने पूज्य गुरुजनों की समाधि पर शीश झुका कर कृतज्ञता व्यक्त की एवं गौ पूजा की। तत्पश्चात संतो महात्माओं की उपस्थिति में सर्व समाज द्वारा स्वामीजी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मणदास त्यागी, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी, संत गोपालदास, संत रामायणी, काठियाबाबा, उज्जैन के महंत आत्मदास, अजमेर से महंत स्वरूपदास, भावनगर से दीपक नंदलाल फकीर, पुष्कर से महंत हनुमानराम उदासीन, अजमेर से संत अर्जुनदास, भीलवाड़ा के संत किशनदास सहित अनेक संतों महात्माओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की। बाहर से पधारे अनेक श्रद्धालु एवं प्रबुद्ध नागरिकों को संतो महापुरूषो का दर्शन एवं सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामीजी एवं संतों महात्माओं द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए शास्त्र एवं शस्त्र पूजन से किया गया। जिसमें दुर्गा शक्ति अखाड़ा की देवियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रवीन्द्र जाजू द्वारा सनातन पद्धति और संस्कृति के अनुरूप जन्मोत्सव मनाने के रुद्राभिषेक, यज्ञ, गौ पूजन शस्त्रों एवं शास्त्रों के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। रक्त वीर गोपाल विजयवर्गीय ने जीवन परिचय दिया और हरिशेवा आश्रम की ट्रस्टी पल्लवी वच्छनी ने स्वामीजी के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी सबके सामने रखी। संत मयाराम ने बताया कि इस उपलक्ष में 3 दिन तक अन्न क्षेत्र, गौ सेवा, मरीजों की सेवा सहित अनेक सेवा प्रकल्प हुए।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन ने समस्त समाज जनों से पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के स्थान पर सनातन संस्कृति के अनुरूप सेवा कार्य करते हुए जन्मदिन मनाने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने स्वयं के जन्मदिन को इस रुप में मनाते हुए समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया। भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के प्रतिनिधि विनोद झूरानी, दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद के पार्षद अनेक प्रबुद्ध अनुयायिगण सहित सर्व समाज के पंच मौतबीर पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित हुए। साँयकाल भारत विकास परिषद द्वारा आश्रम परिसर में दीपदान एवं भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, सनातन सेवा समिति के अशोक मूंदड़ा, जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल, बद्री लाल सोमानी गोपाल विजयवर्गीय एवं अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी ने भी सहभागिता दर्ज कराई। हंसगंगा हरिशेवा संस्थान के पदाधिकारी ट्रस्टी सचिव हेमंत वच्छानी, चंद्र जेठानंद लालचंदानी, पल्लवी वच्छानी, कन्हैया मोरियानी, सुरेश वंदना आहूजा, जयराम वर्षा अभिचंदानी, गोपाल नानकानी, अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, पुरुषोत्तम परियाणी, एसटीसी विद्यालय के ईश्वर लाल आसनानी, प्राचार्य कैलाश शर्मा समस्त स्टाफ विद्यार्थियों ने स्वामी जी का माल्यार्पण एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वाद प्राप्त किया मंच संचालन श्रीमति खुशबू शुक्ला ने किया कल्याण मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्चन्तु मां कश्चित दुख भगभवेत से समापन किया गया अन्त में भंडारा में हुआ।