जिला कलक्टर ने घर-घर पट्टा वितरण अभियान के तहत बांटे पट्टे , निर्माणाधीन जोधड़ास फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

0
32

भीलवाड़ा । जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने शुक्रवार को शहर का आकस्मिक दौरा कर यूआईटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत घर घर जाकर पट्टा वितरण भी किया। इस दौरान यूआईटी ओएसडी रजनी माधीवाल सहित न्यास के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर श्री मोदी ने राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत यूआईटी द्वारा चलाए जा रहें घर-घर पट्टा वितरण अभियान में संजय कॉलोनी में पट्टो का वितरण किया। अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में करीब सौ पट्टों का वितरण किया गया।

पट्टा वितरण के साथ-साथ जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों की अन्य समस्याओं को भी सुना और हाथों हाथ समाधान के दिशा निर्देश भी न्यास के अधिकारियों को दिए। उन्होंने घर-घर पट्टा वितरण अभियान में किए जा रहे कार्यों के लिए यूआईटी की पूरी टीम की सराहना की। पट्टे मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जिला कलक्टर ने कोठारी नदी पर निर्माणाधीन जोधड़ास फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को उचित तकनीकी प्लान के अनुरूप कार्य करने और प्लानिंग को अच्छे से अमल में लाकर निर्माण करने की हिदायत दी। उन्होंने कोठारी नदी क्षेत्र की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने आरसी व्यास कॉलोनी स्थित बेटी गौरव उद्यान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान की साफ-सफाई और रोशनी की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को समय-समय पर उद्यानों का दौरा कर देखरेख के लिए निर्देशित किया।
—000—