शाहपुरा में एसपीएल-3 रोमांचक मोड़ पर अन्तिम लीग मैच तक होगा सेमीफाइनल का निर्णय

0
90


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल-3 दूधिया रोशनी मे स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित एसपीएल 3 के पाँचवे दिन पहला मैच शाहपुरा टाईगर्स बनाम शाहपुरा सुपर जयंट्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा टाइगर्स की पूरी टीम राजवीर मीणा व विमलेश की घातक गेंदबाजी 3 -3 विकट की बदौलत टाइगर्स की पूरी टीम 87 रनों पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयन्ट्स के सोहन सिंह के तूफानी 70 रनों की बदौलत 8 ओवर मैं ही लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल मै प्रवेश किया । मैन ऑफ द मैच सोहन सिंह रहे।
इसी प्रकार दिन का दूसरा मैच शाहपुरा वॉरियर्स बनाम शाहपुरा लॉन रेन्जर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर बलेबाजी करने उतरी रेन्जर्स की टीम 19.5 ओवर मे पूरी टीम 124 रनों पर आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 85 रनों पर ढेर हो गई मैन ऑफ द मैच सुनील कोली को दिया गया
आज अतिथि डॉ रवि वर्मा व पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत थे। आयोजन सीमित के अतुल त्रिपाठी ने बताया कि लीग के अंतिम लीग मैच मैं पहला मैच शाहपुरा पैंथर्स बनाम शाहपुरा नाईट राइडर्स के बीच व दिन का दूसरा मैच शाहपुरा किंग्स बनाम शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जायेगा ये मैच दोनों टीमो के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है।