जलिंद्री में देर रात घर में घुसे चोर , नक़दी आभूषण रखी तिजोरी सहित बाईक ले भागे

0
482

बिजौलिया ( कपिल विजय ) : थाना क्षेत्र के जलिन्द्री गांव में बीती देर रात चोर एक घर में घुस कमरे में रखी तिजोरी और बाइक चुरा कर ले गए । चोर इस दौरान तिजोरी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए की नक़दी पार कर तिजोरी को गांव से कुछ किलोमीटर दूर फेंक गए है और बाइक को अमरपुरा गांव के नजदीक ही रास्ते में छोड़कर फरार हो गए है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को जलिन्द्री गांव निवासी लादू लाल पिता कंवरा किराड़ ने घर से करीब 2 बजे सोने चांदी से भरी तिजोरी जिसमें 10 तोला सोना, चांदी की चार जोड़ी पायजेब, 2 किलो चांदी की 3 कनकती, ढाई लाख नकद रुपए चोरी करने का अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।

कराड ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जब उसकी पत्नी उठी तब घर का दरवाज़ा खुला हुआ था । जब कमरे में तिजोरी देखी तो कमरे का ताला टूटा हुआ और तिजोरी ग़ायब मिली साथ ही घर में खड़ी बाइक भी गायब थी। इसके बाद गांव वालों को इसकी जानकारी दी तो गाँव के लोगो ने चोरों की अनेक जगह तलाश की । इस दौरान जलिन्द्री से कुछ किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के नजदीक शनिवार सुबह चोरी हुई बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली और कुछ दूरी पर एक बंद खदान में तिजोरी का ताला टूटा हुआ मिला , जिसमे रखे सभी आभूषण गायब मिले । वही कराड की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरू की है ।